Siwan News: नशे में धुत युवक ने अजगर से की लड़ाई, सड़क पर पटक-पटक कर ले ली जान

Siwan News: सीवान में एक युवक ने नशे की हालत में अजगर से लड़ाई की और उसे मार डाला. इस लड़ाई में युवक की हालत भी बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Anand Shekhar | November 19, 2024 4:04 PM
feature

Siwan News: सीवान में नशे की हालत में एक युवक जहरीले अजगर सांप से भिड़ गया. पहले उसने सांप के मुंह को दोनों हाथों से पकड़कर अधमरा कर दिया, फिर उसे सड़क पर पटक-पटक कर मार डाला. युवक की इस हरकत को देखने के लिए गांव में भारी भीड़ जुट गई. इस भिड़ंत के दौरान सांप ने युवक को कई बार डसा भी, जिससे युवक की हालत बिगड़ने लगी और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मछली पकड़ने समय मिल गया अजगर

जिले के जीबी नगर थाने के काला डुमरा गांव निवासी विनय कुमार और रंजन यादव रविवार को चंवर में मछली पकड़ने गए थे. मछली पकड़ने के दौरान रंजन यादव के हाथ एक जहरीला अजगर लग गया. उसने अजगर को बाहर निकाला और छोड़ दिया, लेकिन नशे में धुत विनय कुमार सांप को पकड़कर गांव ले आया और उसे मारना शुरू कर दिया.

सांप के काटने के बावजूद नहीं छोड़ा

विनय कुमार ने पहले तो अजगर का मुंह अपने दोनों हाथों से पकड़ा और उसे मसलना शुरू कर दिया. जब सांप की हालत खराब हो गई तो उसने उसे सड़क पर पटक कर मार डाला. इस दौरान सांप ने उसे कई बार डसा भी, जिस पर कुछ ग्रामीणों ने युवक से सांप को छोड़ने के लिए कहा लेकिन उसने फिर भी अजगर को नहीं छोड़ा.

अस्पताल में भर्ती

सांप के काटने से विनय की हालत बिगड़ने लगी. देर शाम जब वह बेहोश होने लगा तो परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

Also Read : Gaya News: स्कूल में डायनामाइट से विस्फोट करने वाला नक्सली पकड़ा गया, औरंगाबाद से हुआ गिरफ्तार

Also Read : Sonepur Mela में अनंत सिंह के ‘लाडला’ का जलवा, लोग जमकर उड़ा रहे गुड़ की जलेबी और हलवा पराठा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version