बिहार के सीवान में एनकाउंटर, STF की गोली से शराब माफिया घायल

Encounter in Siwan : बिहार के सीवान जिले में पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हई है. सीवान जिले के जीरादेई थाने के अंतर्गत शराब माफिया राहुल यादव की एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में गोलियां चली हैं.

By Ashish Jha | July 28, 2025 11:12 AM
an image

Encounter in Siwan : सीवान. बिहार में अपराधियों के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन लंगड़ा के तहत एक के बाद एक मुठभेड़ हो रहे हैं. बिहार पुलिस अब किसी भी सूरत में अपराधियों को भागने की मोहलत नहीं दे रही है. ताजा मामला सीवान का है. सोमवार की सुबह जिले में मुठभेड़ की सूचना है. सीवान जिले के जीरादेई थाने के अंतर्गत शराब माफिया राहुल यादव की एसटीएफ से मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में कई राउंड गोलियां चलने की सूचना है.

शराब माफिया राहुल यादव घायल

इस मुठभेड़ में एसटीएफ की गोली से शराब माफिया राहुल यादव के घायल होने की सूचना है. राहुल यादव के पैर और हाथ में गोली लगी है. सीवान के सदर अस्पताल में इलाज के बाद पटना रेफर किया गया है. शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिस शराब माफियाओं के खिलाफ शिकंजा कसने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है. बिहार पुलिस की तरफ से हाल ही में कहा गया था कि राज्य में अपराधियों के खिलाफ कठोर एक्शन लिया जाएगा.

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version