343 स्कूलों में 11वीं में नामांकन शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर प्लस-2 शिक्षण संस्थानों में 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन की प्रक्रिया 5 जून से शुरू है. इस अवधि में समिति द्वारा जारी प्रथम सूची के आधार पर छात्र नामांकन करा सकेंगे.

By DEEPAK MISHRA | June 6, 2025 9:25 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर प्लस-2 शिक्षण संस्थानों में 11वीं में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नामांकन की प्रक्रिया 5 जून से शुरू है. इस अवधि में समिति द्वारा जारी प्रथम सूची के आधार पर छात्र नामांकन करा सकेंगे. जिले के 343 स्कूलों में नामांकन लिया जायेगा, जिसमें सीटों की संख्या 40 हजार से अधिक है. वहीं 28 जून तक प्रथम सूची से नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने उपरांत संबंधित शिक्षण संस्थानों को 29 जून को शेष बचे सीटों के संबंध में समिति के वेबसाइट पर जानकारी देनी होगी. वहीं विद्यार्थी नामांकन के पश्चात स्लाइड अप की प्रकिया के लिए ऑनलाईन आवेदन 28 जून तक कर सकेंगे. यदि किसी विद्यार्थी का प्रथम चयन सूची में नामांकन किसी भी शिक्षण संस्थान में नहीं होता है, तो ऐसे विद्यार्थी द्वारा शिक्षण संस्थान का नया विकल्प अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन 28 जून तक कर सकेंगे. हालांकि गर्मी की छुट्टी के कारण नामांकन की प्रक्रिया धीमी है. अपने निर्देश में संयुक्त सचिव ओएफएसएस ने कहा है कि ओएफएसएस पोर्टल के माध्यम से इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में नामांकन कार्य के लिए सभी संबंधित प्रधानाध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा आवश्यकता पड़ने पर शिक्षक को विद्यालय खोल कर उपस्थित रहना होगा. ताकि छात्रहित में नामांकन से जुड़े कार्य को पूरा किया जा सके. अपने पत्र में संयुक्त सचिव ने कहा है कि ओएफएसएस के माध्यम से इंटर कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे. प्राप्त आवेदन पत्रों पर विद्यार्थियों द्वारा उनके माध्यमिक कक्षा की परीक्षा में प्राप्त अंक प्रतिशत, उनके आरक्षण कोटि व उनके द्वारा चयनित संस्थान एवं संकाय के विकल्प के आधार पर इंटर कक्षा में नामांकन किया जाना है. प्रतिदिन नामांकित विद्यार्थियों की विवरणी को अगले दिन अनिवार्य रूप से ओएफएसएस पोर्टल पर अपलोड करने की बात कही है. नामांकन की अवधि में सभी इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों में प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानध्यापक व सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों को उपस्थित रहने की बात कही है. ताकि इन विद्यार्थियों के नामांकन संबंधित सभी कार्य पूरा किया जा सके. वहीं दूसरी ओर संयुक्त सचिव ने कहा है कि चूंकि नामांकन कार्य में पर्याप्त संख्या में काउंटरों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं की जानी है, जिसकी जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की है. वहीं आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्त करना यहीं सुनिश्चित करेंगे. नामांकन के लिये आवश्यकता का आकलन कर पर्याप्त संख्या में काउंटरों की व्यवस्था की जानी है. जिससे कि किसी भी दिन नामांकन के लिए आवश्यकता से अधिक भीड़ नहीं हो. इसके लिए पर्याप्त संख्या में शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने को कहा गया है. डीइओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नामांकन के लिए पर्याप्त काउंटर की व्यवस्था करने के लिए संबंधित सभी प्रधानाध्यापकों को कहा गया है. ताकि छात्रों को नामांकन प्रक्रिया में कोई परेशानी न हो.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version