प्रतिनिधि,सीवान. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जीवेश कुमार ने शनिवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में नगर निकायों की समीक्षा की. बैठक के दौरान मंत्री ने निर्देश दिया कि बारिश के मौसम में जल जमाव की समस्या से निबटने के लिए पूरी तैयारी की जाए ताकि बारिश होने के चार घंटे के भीतर जल निकासी सुनिश्चित की जा सके.उन्होंने कहा कि यदि आवश्यक हो तो जल निकासी के लिए मशीनों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाए.मंत्री ने नगर निकायों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में टूटी सड़कों की सूची शीघ्र विभाग को भेजें ताकि संबंधित सड़कों की मरम्मत समय पर कराई जा सके. उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी पारदर्शिता और तत्परता के साथ किया जाए, ताकि आम जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके. उन्होंने चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही या कोताही पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर भी गंभीरता दिखाई गई.मंत्री ने कहा कि नगर निकाय क्षेत्रों में लोगों को पेयजल की कोई कमी न हो, इसे प्राथमिकता दी जाए.मौके पर मुख्य पार्षद सेंपी देवी, उपमुख्य पार्षद किरण गुप्ता, कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे.वहीँ दूसरी ओर शहर के वार्ड नंबर 35 के पार्षद दिलीप कुमार ने मंत्री को आवेदन सौंपते हुए अपने वार्ड की प्रमुख समस्या से अवगत कराया. उन्होंने स्टेशन मोड़ से सिसवन ढाला तक जाने वाली सड़क पर पिछले छह माह से हो रहे जल जमाव की जानकारी दी और कहा कि इससे राहगीरों तथा स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने इस समस्या के समाधान के लिए आरसीसी नाले के निर्माण की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें