सीवान में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, अभियान चलाकर शराब की 22 भट्ठियां की ध्वस्त

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र व सीवान जिले के असांव थाना व दरौली थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में दोनों राज्यों के उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की.

By Anand Shekhar | February 20, 2024 7:39 PM
an image

बिहार और उत्तर प्रदेश के उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को संयुक्त रूप से सीवान के दियारा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 22 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया है. साथ ही 20 हजार लीटर कच्चा जावा व शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट किया. दोनों राज्यों की पुलिस ने होली पर्व व लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई की है. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई के बाद यूपी के अवैध शराब कारोबारी व बिहार के शराब तस्करों में हड़कंप है. बताया जाता है कि दोनों राज्यों के बीच का दियारा का इलाका अवैध शराब निर्माण एवं कारोबार के लिए बदनाम रहा है. पुलिस कार्रवाई करती है लेकिन कुछ ही दिनों में फिर कारोबारी धंधा शुरू कर देते हैं.

यूपी-बिहार की टीम ने संयुक्त रूप से की कार्रवाई

उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश ने बताया कि विभागीय निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मनियर थाना क्षेत्र व सीवान जिले के असांव थाना व दरौली थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में दोनों राज्यों के उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. यह कार्रवाई मंगलवार की सुबह की गयी. जिसमें 22 शराब निर्माण की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया गया. वहीं 28 हजार लीटर कच्चा जावा महुआ नष्ट किया गया. जबकि 280 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद किया गया है.

छापेमारी से पहले ही तस्कर हुए फरार

सरयू नदी के दोनों किनारे का क्षेत्र दियारा के नाम से जाना जाता है. जहां अवैध रूप से देशी शराब का धंधा चलता है. दोनों राज्यों के उत्पाद विभाग की कार्रवाई में किसी कारोबार व तस्कर के पकड़ में नहीं आना इस बात का संकेत है कि उत्पाद विभाग की कार्रवाई का पता उन्हें पहले ही चल गया था, जिस कारण कोई पकड़ में नहीं आया. माना जा रहा है कि यह कहीं न कहीं गोपनीयता भंग होने की चूक है.

सात जिले के उत्पाद विभाग की हुई थी समन्वय बैठक

अवैध शराब कारोबार पर नकेल कसने के लिये पिछले सप्ताह सात जिलों के उत्पाद विभाग की समन्वय बैठक उत्तर प्रदेश के पडरौना में हुई थी. बैठक में यूपी के देवरिया व पडरौना जिला सहित बिहार के सीवान, पूर्वी चंपारण, चंपारण व गोपालगंज जिला के उत्पाद विभाग की टीम शामिल हुई थी. बैठक का उद्देश्य उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाये जा रहे शराब पर रोक लगने के साथ ही आगामी रणनीति पर चर्चा हुई थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version