अंतिम संस्कार में जुटे थे परिजन चलने लगीं सांस

एक दिन पूर्व जहरीला पदार्थ का सेवन करने से जिस युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया व परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी जुट गये.वह युवक शनिवार की सुबह जिंदा निकला.उसके धड़कन व सांस के अहसास ने पल भर में गम के माहौल को खुशियाें में बदल दिया

By DEEPAK MISHRA | May 31, 2025 10:01 PM
an image

प्रतिनिधि,महराजगंज. एक दिन पूर्व जहरीला पदार्थ का सेवन करने से जिस युवक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया व परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी जुट गये.वह युवक शनिवार की सुबह जिंदा निकला.उसके धड़कन व सांस के अहसास ने पल भर में गम के माहौल को खुशियाें में बदल दिया.जिसके बाद आनन फानन में बेहतर इलाज के लिए परिजन पटना रवाना हो गये.यह वाकया महाराजगंज थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक राज से जुड़ा हुआ है. अभिषेक राज के बीमार पड़ने पर शुक्रवार को परिजन इलाज के लिए महाराजगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद युवक को पटना रेफर कर दिया गया था. पटना में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शनिवार कि अहले सुबह चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया था,युवक की मौत कि सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया है, जगदीशपुर शव पहुंचने के बाद परिजनों उसके अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे, अचानक परिजनों को एहसास हुआ कि उसकी धड़कन चल रही है, यह देख परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए पटना रवाना हो गए हैं. जगदीशपुर गांव निवासी दिलीप कुमार सिंह के 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक राज द्वारा किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ खा लिया था.देर शाम अभिषेक के पिता दिलीप सिंह ने बताया कि पटना केआइजीआइएमएस में भर्ती कराया गया है डाक्टरों ने स्थिति चिंताजनक बतायी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version