किसानों को दी गयी नयी तकनीक की जानकारी

प्रखंड के हसनपुरा, मंद्रापाली व लहेजी में शुक्रवार को आत्मा व कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के सौजन्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के डॉ जितेन्द्र प्रसाद व अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी महाराजगंज मुस्तफा अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया.

By DEEPAK MISHRA | June 6, 2025 9:30 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के हसनपुरा, मंद्रापाली व लहेजी में शुक्रवार को आत्मा व कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के सौजन्य से विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र भगवानपुर हाट के डॉ जितेन्द्र प्रसाद व अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी महाराजगंज मुस्तफा अंसारी के संयुक्त नेतृत्व में किया गया. इस अभियान के तहत किसानों को खेती करने की नयी तकनीक के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही विशेष रुप से जैविक खेती को अपनाने पर बल दिया गया. बताया कि किसान आधुनिक तकनीक के माध्यम से कम लागत में अधिक उत्पादन और मुनाफा कमा सकते है. मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रजनीश बैठा के अलावे स्थानीय मुखिया अनिल कुमार राम उर्फ सोहन राम, कृषि समन्वयक, बृज बैरिस्टर सिंह, उपेंद्र कुमार व नरेन्द्र किशोर, कृषक मोहमद हामिद खान व किसान सलाहकार व दर्जनों स्थानीय किसान मौजूद रहे. सोन नदी पर बनेगा पुल, सुधरेगी सड़क सीवान. सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी ने सीवान विधानसभा की प्रस्तावित विकास योजना की जानकारी साझा किया है. विधायक ने बताया कि मकरियार पंचायत के पकड़ी-मकरियार में ईश्वरी चौधरी के बथान के पास से सोन नदी पर आरसीसी पुल का निर्माण होगा. जिसकी लागत नौ करोड रुपये होगी. पुल का निर्माण हो जाने से माझा से सीवान की दूरी काफी कम हो जाएगी, जिसका लाभ पश्चिमी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा. इसके साथ ही सीवान-मैरवा पथ पर स्थित श्यामपुर से चनउर होकर धनौती जाने वाली सड़क जो काफी जर्जर हालत में है, वर्तमान में राष्ट्रीय मानक के अनुसार मजबूत पुनर्निर्माण तथा चौड़ीकरण कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version