दीवार गिरने से पिता-पुत्री की मौत

बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला गांव में रविवार की संध्या दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो लोगों की मौत हो गई .जबकि एक का इलाज चल रहा है. मरनेवावों में मलिक गांव निवासी जहीरुद्दीन और उनकी सात वर्षीया बेटी सन्ना के रूप में की गई. वहीं जहरुद्दीन के भाई शहाबुद्दीन का पांच वर्षीय पुत्र सेराज का इलाज चल रहा है.

By DEEPAK MISHRA | August 4, 2025 10:08 PM
an image

बड़हरिया/सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला गांव में रविवार की संध्या दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनमें दो लोगों की मौत हो गई .जबकि एक का इलाज चल रहा है. मरनेवावों में मलिक गांव निवासी जहीरुद्दीन और उनकी सात वर्षीया बेटी सन्ना के रूप में की गई. वहीं जहरुद्दीन के भाई शहाबुद्दीन का पांच वर्षीय पुत्र सेराज का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि शनिवार की संध्या से बारिश थमने के बाद जहीरूद्दीन अपने परिवार के साथ घर के बाहर बैठे हुए थे. तभी अचानक उनके मकान की दीवार गिर गयी. जिसकी चपेट में आकर तीनों लोग दब गये. स्थानीय लोगों ने दीवार को हटाया व उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीवान में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान जहीरुद्दीन और सन्ना की मौत हो गई. इधर मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को लगी कि परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. मजदूरी कर करता था परिवार का पालन पोषण स्थानीय लोगों ने बताया कि जहीरुद्दीन का परिवार काफी गरीब है. जहीरुद्दीन गांव में ही मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था. जिसकी दो पुत्रियां और एक पुत्र है. जिसमें एक पुत्री की मौत हो गई . पति और पुत्री की मौत के बाद सदमे में हैं परिवार इधर पिता और पुत्री की मौत के बाद जहीरुद्दीन का पूरा परिवार सदमे में है. जहीरूद्दीन की पत्नी अपने पति और पुत्री की याद में बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रही है. सगे संबंधियों और आस पड़ोस के लोगों की काफी समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं है. बार-बार अपने पति और पुत्री को बुलाने की गुहार लगा रही है .फिर अचेत हो जा रही है इधर एक ही परिवार में दो मौत के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. सोमवार की सुबह पूरे गांव के चूल्हे नहीं जले. एक साथ उठा पिता और पुत्री का जनाजा इधर सोमवार को एक साथ पिता और पुत्री की जनाजा उठने के बाद पूरा गांव रो पड़ा .बच्चों से बूढ़े तक अपनी आंखों के आंसुओं को नहीं रोक पाए. घटना की सूचना पाकर सीओ सरफराज अहमद ने कर्मचारी मो नसीर के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया व मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया. वहीं स्थानीय मुखिया मिथुन राम, पूर्व मुखिया संतोष यादव, मुखिया चंद्रमा राम, समाजसेवी रिंकू तिवारी,बीडीसी सदस्य जयराम कुमार, महफूज आलम,अली अख्तर, रमजान अली आदि लोगों ने मृतक के घर पहुंचकर शोक-संतप्त परिजनों को सांत्वना दी. पूर्व मुखिया संतोष यादव ने मृतकों के परिजनों की आर्थिक मदद की. राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने वरीय अधिकारियों से टेलीफोन पर बात कर मुआवजा दिलाने की बात कही. थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि दीवार गिरने से मौत हुई है .

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version