सीवान में बेखौफ बदमाशों ने तीन सगे भाइयों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, एक की मौत, दो गंभीर

सीवान: जिले के हरदिया गांव में शुक्रवार की शाम को आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन सगे भाइयों को निशाना बनाया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान इरशाद खान के रूप में हुई है.

By Prashant Tiwari | June 27, 2025 8:37 PM
an image

सीवान, अरविंद कुमार सिंह: सीवान जिले के सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे बेखौफ अपराधियों ने एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर तीन सगे भाइयों को निशाना बनाया, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान हरदिया गांव निवासी इंजत खान के 28 वर्षीय पुत्र इरशाद खान के रूप में हुई है.  घायलों में इंजत खान के अन्य दो पुत्र, कैफ खान और अजमत खान शामिल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया है. 

क्या है पूरा मामला?

इंजत खान ने बताया कि शुक्रवार शाम उनके तीनों बेटे घर के बाहर बैठे थे, तभी पड़ोस के गांव से आए आधा दर्जन से अधिक अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में तीनों भाइयों को गोलियां लगीं. ग्रामीणों की मदद से घायलों को तुरंत सीवान के सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन रास्ते में इरशाद खान ने दम तोड़ दिया. 

क्या है विवाद की वजह?

इंजत खान के अनुसार, उनके घर में लगाई गई लाइट के कारण अपराधियों को अपनी गतिविधियों में परेशानी हो रही थी, जिसे वे हमले का कारण मानते हैं. उन्होंने बताया कि हमलावर पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं और गांव वालों के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं. हालांकि, उन्होंने किसी अन्य निजी दुश्मनी से इनकार किया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही सीवान के नए पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.  गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस कप्तान ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: ड्यूटी पर तैनात दरोगा जी को SP साहब ने भेजा जेल, मामला जानकर हो जाएंगे हैरान  

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version