धर्मेंद्र हत्याकांड पांच पर प्राथमिकी दर्ज

असांव थाना क्षेत्र के पिहुली में शनिवार की सुबह पिहुली निवासी धर्मेंद्र सिंह की हत्या मामले में मृतक के पत्नी रुचि सिंह के बयान पर पुलिस ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की हैं. रुचि सिंह ने अपने फर्द बयान में कहा हैं कि शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे मेरे पति धर्मेद्र सिंह एवं चचेरा ससुर धर्मनाथ सिंह एक साथ बाइक से घर से खेत जोतवाने के लिए निकले.

By DEEPAK MISHRA | May 25, 2025 9:40 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. असांव थाना क्षेत्र के पिहुली में शनिवार की सुबह पिहुली निवासी धर्मेंद्र सिंह की हत्या मामले में मृतक के पत्नी रुचि सिंह के बयान पर पुलिस ने पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की हैं. रुचि सिंह ने अपने फर्द बयान में कहा हैं कि शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे मेरे पति धर्मेद्र सिंह एवं चचेरा ससुर धर्मनाथ सिंह एक साथ बाइक से घर से खेत जोतवाने के लिए निकले. कुछ समय बाद गांव के बगीचे में गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी. तभी मेरे चचेरे ससुर दौड़ते हुए आए और बताएं कि धर्मेंद्र सिंह को मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने आकर गोली मार दिया है . हमलोग वपां पहुंचे तो वे चीखते हुए कह रहे थे कि मेरे ऊपर कांधपाकड़ गांव निवासी मनीष सिंह ने गोली चलाया है और साथ में गांव के ही प्रिंस सिंह ,अंकित सिंह एवं एक अन्य अज्ञात व्यक्ति भी था. उन्होंने यह भी कहा है कि इस घटना के पीछे मुख्य साजिशकर्ता पिहुली गांव का ज्योतिष कुमार एवं अमित कुमार सिंह है. रुचि सिंह ने यह भी कहा है कि बीते होली पर्व में मेरे वाहन चालक विश्वामित्र शर्मा के साथ मनीष सिंह ,प्रिंस सिंह और अंकित सिंह ने मारपीट किया था ..इधर इस घटना के बाद पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है. बरामद बाइक की चल रही जांच पुलिस ने घटनास्थल से बाइक भी बरामद किया था. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. पुलिस का मानना है कि कहीं यह बाइक लूट या चोरी की तो नहीं है. इधर गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी हुई है. जहां पुलिस हत्या में शामिल दो लोगों को उठाकर कर पूछताछ कर रही है. हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी कुछ बताने से इनकार कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रात भर चली छापेमारी घटना के बाद एसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया. जहां टीम ने शनिवार की पूरी रात छापेमारी की . जिसमें पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है .वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. मामले में थानाध्यक्ष राज शेखर ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version