ट्रेनी डिप्टी कलेक्टर के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी

समस्तीपुर के प्रशिक्षु सीनियर डिप्टी कलेक्टर अभिराज कुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के मामले में यहां महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद अब गिरफ्तारी के लिये दबाव बढ़ने लगा है.सारण जिले की रहनेवाली पीड़िता सीवान में ही एक प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी है.

By DEEPAK MISHRA | May 25, 2025 9:28 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान.समस्तीपुर के प्रशिक्षु सीनियर डिप्टी कलेक्टर अभिराज कुमार के खिलाफ शादी का झांसा देकर संबंध बनाने के मामले में यहां महिला थाने में दर्ज प्राथमिकी के बाद अब गिरफ्तारी के लिये दबाव बढ़ने लगा है.सारण जिले की रहनेवाली पीड़िता सीवान में ही एक प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी है. उधर पीड़िता ने अपर मुख्य सचिव से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.हाइप्रोफाइल मामला होने के कारण जिले के पुलिस अफसर मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. बताया जाता हैं कि अभिराम मधुबनी के फूलपरास के रहने वाले है और पीड़िता सारण की रहने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की मुलाकात पटना में 2021 में हुई थी. तब दोनों बीपीएससी की तैयारी में लगे थे. कोचिंग में दोनों की नजदीकियां बढ़ी. साल 2023 में दोनों ने बीपीएससी की परीक्षा पास की. इस बीच अभिराम ने पीड़िता को शादी का ऑफर दिया. अभिराम ने अपनी फैमिली से पीड़िता की बात करानी शुरू कर दी. अभिराम के परिवार ने भी पीड़िता को शादी के लिए कहा .तब पीड़िता ने कहा था कि मैं सोच कर बताऊंगी. दोनों स्वजातीय हैं, इसलिए पीड़िता शादी के लिए तैयारी हो गई. यदि बीच आरोपी अभिराम ने पीड़िता को कहा था जब हमारी शादी होनी ही है तो आओ पटना में मिलते हैं. पीड़िता जुलाई 2023 को पटना गई थी. उस दिन एक होटल में दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने थे. कुछ दिन के बाद अभिराम ने फिर से पीड़िता को पटना बुलाया और शारीरिक शोषण किया. जब अभिराज का समस्तीपुर में सीनियर डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थापन हुआ तो आरोपित की बहन ने दहेज में एक करोड़ रुपये मांगा. इसी बीच पीड़िता ने इस संबंध में कुछ जबाब नही दिया. तो आरोपित ने बात भी बंद कर दी. जिसके बाद दिसंबर 2024 में अपने पोस्टिंग वाले महिला थाना में मामला दर्ज कराया था. इसमें अभिराम के परिवार के लोगों पर साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया है. जिसके बाद से आरोपी अधिकारी अभिराम कुमार फरार है. इधर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सीवान महिला थाना पुलिस 24 अप्रैल को समस्तीपुर गयी थी.इस दौरान समस्तीपुर नगर थाना के प्रभारी शिव कुमार यादव से संपर्क की थी.पुलिस टीम समस्तीपुर से खाली हाथ सीवान लौट आयी. इस बीच मुख्य सचिव से पीड़िता के शिकायत करने के बाद अब विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है.इस संबंध में पूछे जाने पर महिला थानाध्यक्ष भारती कुमारी ने कहा कि इस संबंध में मैं कुछ नही बोल सकती.साहब ही बोलेंगे.उधर एसपी अमितेश कुमार के नंबर पर संपर्क नहीं हाेने पर वाट्सएप ग्रुप पर प्रतिक्रिया मांगने पर उन्होंने नो कॉमेंट कहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version