सीवान. जिले के जीरादेई प्रखंड स्थित नरेंद्रपुर पैक्स में धान खरीद के दौरान भारी गड़बड़ी सामने आयी है.
डीएम के निर्देश के बावजूद बसंतपुर व सराय परौली पैक्स की नहीं हुई जांच
खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत धान खरीद के बाद सीएमआर आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले पैक्स पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. लेकिन, जिला प्रशासन द्वारा गठित जांच टीमों में शामिल प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों (बीसीओ) द्वारा दो महत्वपूर्ण पैक्स की जांच अब तक नहीं की गयी है. जिला प्रशासन ने नरेंद्रपुर, बसंतपुर और सराय परौली पैक्स की जांच के आदेश दिये थे. नरेंद्रपुर पैक्स की जांच के बाद 81.81 लाख रुपये के धान गबन का मामला उजागर हुआ और प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन, बसंतपुर प्रखंड के बसंतपुर पैक्स और भगवानपुर हाट प्रखंड के सराय परौली पैक्स में अब तक बीसीओ द्वारा कोई जांच नहीं की गयी है, जिससे प्रशासनिक उदासीनता पर सवाल खड़े हो गये हैं. इससे पहले जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में तीनों पैक्स अध्यक्षों की अनुपस्थिति दर्ज की गयी थी, जिससे यह संदेह और गहराया कि इन समितियों द्वारा जानबूझकर सीएमआर आपूर्ति में ढिलाई बरती जा रही है. डीएम ने इस पर गहरी नाराजगी जतायी थी और तत्काल जांच के निर्देश दिये थे. जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बीसीओ को निर्देश दिया गया था कि गोदाम में शेष धान की जांच की जाये. यदि धान उपलब्ध हो तो उसे मिलरों को सुपुर्द कराकर चावल आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये और यदि धान नहीं मिले, तो संकल्प संख्या-4501, दिनांक 09.10.2024 की कंडिका 02(xx) के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जाये. इसके बावजूद बसंतपुर और सराय परौली पैक्स की जांच न होना प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना है. इस पर जल्द कार्रवाई की संभावना जतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है