
सीवान. अप्रैल के पहले सप्ताह से ही भीषण गर्मी और लू के प्रकोप से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. बुधवार को सुबह से ही कड़ी धूप और धूल भरी पछुआ हवा से लोग परेशान हो गये हैं.आम तौर पर मई मध्य में ही पारा 36 से 40 तक पहुंचता था. लेकिन अप्रैल में ही तापमान 36 डिग्री पर पहुंच गया. भीषण गर्मी के कारण पेयजल संकट भी गहराने लगा है. जिले के कई क्षेत्रों में आग उगलती धूप के साथ पछुआ के प्रहार से लोग त्रस्त हैं. बीते एक सप्ताह से चल रही धूल भरी तेज हवा के कारण फसल भी सूखने लगी है. फसल का सूखना किसानों के लिए मुसीबत बन रहा है. भीषण गर्मी के साथ ही लू के प्रकोप के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं. बुधवार को तेज रफ्तार से चल रहे पछुआ हवा से लोग काफी परेशान रहे. सड़कों पर निकले लोगों को ऐसा महसूस हो रहा था कि वह आग के निकट से गुजर रहे है. जानकारों की माने तो यदि एक सप्ताह तक ऐसे ही हवा चली तो अस्पतालों में लोगों की कतारे लग जायेगी. बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. गर्मी के साथ आग बरपा रहा कहर तेज पछुआ हवा के कारण आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी है. प्रतिदिन कही न कहीं आग लगने की घटना हो रही है. पिछले एक पखवारे में सैकड़ो से अधिक जगहों पर अगलगी की घटना हो चुकी हैं. अग्निकांड पीड़ित लोगों के लिए यह गर्मी जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है. सड़क व बाजार में पसरा सन्नाटा भीषण गर्मी के कारण दैनिक काम काज भी पूरी तरह प्रभावित हुआ है. तेज धूप के कारण लोगों का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोपहर होते ही सड़कें पूरी तरह सूनी होने लगती हैं. कार्यालयों में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है. भीषण गर्मी के कारण बाजार में भीड़ कम देखी जा रही है. बढ़ते तापमान में फेल होने लगे पंखे अप्रैल महीने के बुधवार को तापमान का पारा 36 डिग्री के ऊपर रहा. लोग सुबह 10 बजे से तपती धूप में गर्मी से राहत पाने के लिए इधर-उधर पेड़ की ठंडी हवा की तलाश करने लगे. आसमान से बरस रही तेज धूप के कारण लोगों की बेचैनी काफी बढ़ गई थी. लोग बगैर कूलर के जरा भी राहत महसूस नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि इस प्रचंड गर्मी के कईयों के पंखे ने जवाब दे दिया है. तापमान में काफी बढ़ोतरी होने के कारण काफी देर बाद तक कमरा ठंडा नहीं हो पा रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी पैदल चलने वाले राहगीरों को हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है