प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के पियाउर में शनिवार की सुबह ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा करने के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने की सूचना है. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. फायरिंग व दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति होने की सूचना मिलते ही डीएसपी अजय कुमार सिंह के अलावे आंदर व एमएम नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि अबरे आलम व साहेब मियां के बीच करीब 10 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी को लेकर फायरिंग की सूचना मिली है. हालांकि यह फायरिंग किसने की अभी पता नहीं चल सका है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस दोनों पक्षों का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निकट के थाने हुसैनगंज में भेजा गया था.
संबंधित खबर
और खबरें