भूमि विवाद में पियाउर में फायरिंग

एमएच नगर थाना के पियाउर में शनिवार की सुबह ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा करने के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने की सूचना है. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.

By DEEPAK MISHRA | June 7, 2025 8:36 PM
an image

प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना के पियाउर में शनिवार की सुबह ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज अदा करने के बाद एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष पर जान मारने की नीयत से फायरिंग करने की सूचना है. हालांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया. फायरिंग व दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति होने की सूचना मिलते ही डीएसपी अजय कुमार सिंह के अलावे आंदर व एमएम नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई. इस मामले में थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि अबरे आलम व साहेब मियां के बीच करीब 10 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी को लेकर फायरिंग की सूचना मिली है. हालांकि यह फायरिंग किसने की अभी पता नहीं चल सका है. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस दोनों पक्षों का आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज करने के लिए निकट के थाने हुसैनगंज में भेजा गया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version