मोदी सरकार में गरीबों के लिए पांच करोड़ घर बने: गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल और यूपीए सरकार के 11 साल में बड़ा अंतर है. दोनों को देखें तो मोदी सरकार का कार्यकाल 11 साल बेमिसाल है. विरोधी पूछते है कि यूपीए और एनडीए की सरकार में क्या अंतर है, तो उन्हें समझना चाहिए कि यूपीए सरकार विवादों एवं घोटालों में घिरी रही, जबकि मोदी सरकार आमजन के उम्मीदों पर खरा रही.

By DEEPAK MISHRA | June 16, 2025 10:05 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के 11 साल और यूपीए सरकार के 11 साल में बड़ा अंतर है. दोनों को देखें तो मोदी सरकार का कार्यकाल 11 साल बेमिसाल है. विरोधी पूछते है कि यूपीए और एनडीए की सरकार में क्या अंतर है, तो उन्हें समझना चाहिए कि यूपीए सरकार विवादों एवं घोटालों में घिरी रही, जबकि मोदी सरकार आमजन के उम्मीदों पर खरा रही. वे सोमवार को परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि न्यूज़ चैनल देखने पर पता चला कि लालू प्रसाद की मति भ्रष्ट हो गई है. तलवार से केक काटते हैं, स्कूटर से चारा ढोते हैं और संविधान निर्माता बाबा साहब का फोटो पैर के पास रखकर फोटो खिंचवाते हैं. उनके फोटो को कूड़ेदान में फेंका जाता है. लालू प्रसाद को इस कुकृत्य के लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. मोदी सरकार के उपलब्धियों की चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जैसे हरि अनंत हरि कथा अनंता, वैसे ही मोदी सरकार की उपलब्धि भी अनंत है. विकास की नई गाथा लिखते हुए मोदी जी ने 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया. कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी नीतियों के चलते पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को देश का सोना गिरवी रखना पड़ा था. कहा कि मोदी सरकार ने 11 साल में पांच करोड़ घर बनवाये, वहीं कांग्रेस की सरकार 29 साल में तीन करोड़ इंदिरा आवास बनायी. मोदी सरकार 12 करोड़ शौचालय बनवाने का कार्य किया. जनधन खातों के जरिये सीधे गरीबों के खाते में पैसा भेजा. आज देश का गरीब यूपीआई से ट्रांजैक्शन कर रहा है. मोदी सरकार ने रेलवे स्टेशनों को नयी रूपरेखा में तैयार कर रही है. देश में नये एम्स खुल रहे हैं. उन्होंने सभी से 20 जून को पचरूखी के जसौली में आयोजित प्रधानमंत्री की सभा में आने का निमंत्रण भी दिया. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, जिला प्रभारी उमेश प्रधान, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष सत्यम सिंह, धर्मेद्र पटेल, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, मनोज राम, राकेश कुमार पांडे एवं सौरव कुशवाहा मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version