मैरवा. स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 25 अप्रैल से 29 अप्रैल तक आयोजित 68वीं राष्ट्रीय स्कूली बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए गठित बिहार की 16 सदस्यीय अंडर 14 बालिका फुटबॉल टीम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स अकादमी की पांच प्रशिक्षु खिलाड़ियों का चयन किया गया है. यह जानकारी निदेशक सह संस्थापक संजय पाठक ने दी. बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का चयन अक्तूबर, 2024 में आयोजित राज्यस्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया था. चयनित खिलाड़ियों में सविता कुमारी, नैना कुमारी, रंजना कुमारी, गुड़िया कुमारी एवं अंजली कुमारी शामिल है. यह सभी खिलाड़ी बिहार टीम के साथ महाराष्ट्र कोल्हापुर के लिए रवाना हो चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें