प्रतिनिधि,सीवान.सदर अस्पताल में उपचार कराने आने वाले सामान्य मरीजों और उनके परिजनों के लिए राहत भरी खबर है. जन नायक कर्पूरी ठाकुर भोजन योजना के तहत अब सदर अस्पताल स्थित दीदी की रसोई में मात्र 20 रुपये में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जायेगा.इस योजना की शुरुआत का उद्देश्य अस्पताल में इलाजरत मरीजों एवं उनके साथ आने वाले परिजनों को सस्ते, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है. भोजन में चावल, दाल, सब्जी और अचार शामिल होगा.दीदी की रसोई के कर्मचारियों ने बताया कि दिन में सुबह 11 बजे से अपराह्न 2 बजे तक 20 रुपये थाली खाना उपलब्ध कराई जा रही है.सोमवार को लगभग 50 से अधिक लोगों ने भोजन किया. .सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि सरकार की इस पहल से गरीब और जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अस्पताल में इलाज के दौरान अब उन्हें बाहर जाकर महंगा खाना नहीं खरीदना पड़ेगा.दीदी की रसोई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा संचालित की जाती है, जिससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें