नौतन. थाना क्षेत्र के सेमरा में 18 माह की बच्ची सहित चार लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. घटना के संबंध में घायल महिला चांदा देवी ने बताया कि गुरूवार की रात्रि मेरी 18 माह की पुत्री जुठा गिरा दी थीू. उसी को लेकर मेरे दयादिन ने पुत्री को उठा कर पटक दिया. जिससे वह घायल हो गई. जब इसका विरोध किया तो दयादिन ने अपने मायके से कुछ लोगों को बुला कर मुझे, मेरे भसुर परमानंद यादव, दयादिन अनिता देवी, सहित चारों को मारपीट कर घायल करवा दिया और घर में घुसकर तोड़फोड़ करते कर घर में रखे हजारों रुपया मूल्य का सामान निकलवा कर रख लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच कर कारवाई की जायेगी. भूमि विवाद को लेकर मारपीट, प्राथमिकी भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के लहुरी कौड़ियां में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट और गाली-गलौज की घटना सामने आई है. इस संबंध में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पहले पक्ष के अतेंद्र कुमार यादव ने थाने में आवेदन देकर पांच लोगों हरेंद्र राय, अजित राय, राहुल राय, संजीत राय और सुबोध राय पर जमीन के विवाद में मारपीट करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. वहीं, दूसरे पक्ष के हरेंद्र राय ने अतेंद्र कुमार यादव, उपेन्द्र कुमार, नीतीश कुमार, ललित कुमार और अंबिका राय पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस ने दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें