मारपीट में चार लोग हुए घायल

थाना क्षेत्र के वनपुरा में गुरुवार को एक शादी समारोह के दौरान बारात में हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. मारपीट की इस घटना में वर पक्ष के चार लोग घायल हो गये.

By DEEPAK MISHRA | June 6, 2025 9:50 PM
an image

भगवानपुर हाट. थाना क्षेत्र के वनपुरा में गुरुवार को एक शादी समारोह के दौरान बारात में हुई कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. मारपीट की इस घटना में वर पक्ष के चार लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार वनपुरा निवासी लालबिहारी मांझी के पुत्री की बरात महमदपुर से योगेंद्र मांझी के यहां से आई थी. शादी समारोह के दौरान किसी बात को लेकर बारातियों और ग्रामीणों के बीच कहा-सुनी हो गई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. घटना में दूल्हे पक्ष के महेश पासवान, राजू पासवान, मोहित कुमार और रोहित कुमार घायल हो गए. सभी को उपचार हेतु भगवानपुर हाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महेश पासवान और राजू पासवान की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है. मारपीट व छीनतई मामले में प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, बसंतपुर. थाना क्षेत्र के सिपाह के एक व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर पिस्टल के बल पर सोने का चेन व नगद 20 हजार छीन लिया. घटना 30 मई की रात लगभग 10 बजे की बताई जाती है. मामले में पीड़ित व सिपाह निवासी मंशी सिंह के बयान पर बुधवार को दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं अपने घर से खाना खा कर निकला ही था कि दुर्गा मंदिर के समीप बसंतपुर थानाक्षेत्र के बनसोही के मनीष मिश्र व गोपालगंज के बैकुंठपुर थानाक्षेत्र के धर्मबाड़ी कौशिक टोला के अमित कुमार सिंह के साथ अन्य 8 अज्ञात लोगों को खड़ा देखा. उसके बाद पिस्टल सटा कर गले से सोने की सिकड़ी व 20 हजार नगद जबरन छीन लिया व मारपीट भी की. आसपास के लोगों को आता देख उपरोक्त सभी अपनी बाइक से भागते हुए धमकी दिया कि इस बार तुम बच गया, अगली बार नहीं बचेगा. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version