सीवान में नाबालिग किशोरी से किशोर उम्र के चार लड़कों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

बिहार के सीवान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नाबालिग किशोरी के साथ किशोर उम्र के लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की खबर है. बताया जाता है कि जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे गांव के चार मनचलों ने शौच के लिए खेत में गयी एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

By Kaushal Kishor | April 11, 2020 6:57 PM
an image

सीवान : बिहार के सीवान में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच नाबालिग किशोरी के साथ किशोर उम्र के लड़कों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने की खबर है. बताया जाता है कि जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के सवान विग्रह गांव में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे गांव के चार मनचलों ने शौच के लिए खेत में गयी एक नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने छापेमारी कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की रात नौ बजे नाबालिक लड़की अपने घर से शौच के लिए निकली. इसी बीच, गांव के ही चार किशोर उम्र के युवकों ने उसे जबरदस्ती पास के सुनसान जगह पर उठा कर ले गये और सभी ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. घटना के बाद पीड़िता ने घटना की आपबीती परिजनों को बतायी. परिजनों ने घटना की जानकारी दरौंदा थाने को दी.

शनिवार की अहले सुबह घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी कर आरोपित सवान विग्रह गांव निवासी आशीष, प्रताप, आफताब और क्यामुद्दीन को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. दरौंदा थाने की पुलिस ने मामले को महिला थाने को सुपुर्द कर दिया. महिला थाने की पुलिस ने पीड़ित किशोरी का सदर अस्पताल में मेडिकल जांच कराया. इधर, पकड़े गये चारों आरोपितों का भी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए सैंपल लिया गया.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष?

दरौंदा थानाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के समान विग्रह गांव में एक नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया हैं. अभी तक चार आरोपितों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पीड़िता को आवेदन के साथ सीवान महिला थाने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए भेजा गया है.

जहानाबाद में युवती से छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज

जहानाबाद जिले के शकूराबाद थाना क्षेत्र के कुंडला गांव में एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में युवती की मां शोभा देवी व पति वाल्मीकि ने गांव के ही पंकज शर्मा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरी बेटी किराना दुकान से आलू लेकर आ रही थी, तभी वह मेरी बेटी के साथ अश्लील बातें करने लगा. बेटी ने जब इसका विरोध किया, तो वह उसे जमीन पर पटक कर अश्लील हरकत करने लगा. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version