भ्रष्टाचार में नेता से लेकर अधिकारी तक शामिल

जन सुराज अभियान के रणनीतिकार प्रशांत किशोर शुक्रवार को सिसवन प्रखंड पहुंचे प्रशांत किशोर ने गंगपुर स्थित महाराणा प्रताप कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चैनपुर पहुंच डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.उसके बाद मेहंदार पहुंच बाबा महेंद्र नाथ की पूजा अर्चना किया.वहीं प्रशांत किशोर ने हसनपुरा प्रखंड स्थित मज़ार पर चादर चढ़ाई और बिहार बिहार की बेहतरी के लिए दुआ मांगी.

By DEEPAK MISHRA | May 23, 2025 10:12 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान.जन सुराज अभियान के रणनीतिकार प्रशांत किशोर शुक्रवार को सिसवन प्रखंड पहुंचे प्रशांत किशोर ने गंगपुर स्थित महाराणा प्रताप कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चैनपुर पहुंच डॉ आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.उसके बाद मेहंदार पहुंच बाबा महेंद्र नाथ की पूजा अर्चना किया.वहीं प्रशांत किशोर ने हसनपुरा प्रखंड स्थित मज़ार पर चादर चढ़ाई और बिहार बिहार की बेहतरी के लिए दुआ मांगी. जनसभा स्थल पर पहुंचने के दौरान प्रशांत किशोर का जिले के नोनीया पट्टी बघौना, सिसवन बाजार, चैनपुर बाजार, हसनपुरा बाजार, कर्मासी बाजार, अरजल बाजार, हरसर बाजार, दारौंदा बाजार, महराजगंज बाजार, राजेंद्र चौक, जिगवारा बाजार, पथेरा, कोरीगांव, मोराखास बाजार, बिमल चौक, चकबिरधी बाजार, भगवानपुर हाट बाजार आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया.दरौंधा बाजार में प्रशांत किशोर को लड्डुओं से तौला गया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं. उन्होंने सीवान की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. बिहार में व्यवस्था परिवर्तन कर जनता का राज स्थापित करने के लिए नेताओं का चेहरा देखकर वोट न करें. 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को दो हजार मासिक पेंशन श्री किशोर ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो दिसंबर से 60 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पुरुष और महिला को दो हजार रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद सीवान के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जाता है, तब तक हमारी सरकार अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाने का खर्च उठायेगी. ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version