सीवान. मंडल कारा में बंद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महोद्दीपुर निवासी फैज ऊर्फ बिहारी की मौत मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज की है. बताया जाता है कि फैज किसी मामले में आरोपित था जो कोर्ट में ससमय उपस्थित नहीं होने के कारण बेल टूटने पर उसे वारंट पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जहां 31 जुलाई को वह जेल गया और 2 अगस्त की सुबह उसकी मौत हो गई. जेल प्रशासन पीपल के पेड़ से रस्सी के सहारे आत्महत्या करने की बात कही है. हालांकि परिजन जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगा रहे है. इधर इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज की है. वहीं परिजन अब तक मुफस्सिल थाना में आवेदन नहीं दिए हैं. रविवार को एफएसएल की तीन सदस्यीय टीम मंडल कारा पहुंची. यहां घटना स्थल से नमूना एकत्रित कर जांच के लिए लेकर चली गई. भूमि विवाद में मारपीट में पति-पत्नी घायल सीवान. मैरवा थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई .जिसमें एक पक्ष से पति और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गुलाबी देवी और उनके पति हरिवंश राम शामिल हैं. घटना के संबंध में हरिवंश राम ने बताया कि मैं गाय के लिए भूसा निकाल रहा था तभी पड़ोसी ने अचानक हमला कर दिया और हम लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. जहां स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज किया गया. उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें