Bihar: सिवान में जनरेटर फटने से 10 साल के बच्चे की मौत, दो मैकेनिक गंभीर रूप से घायल

Bihar: बिहार में सिवान के रामपुर गांव में जनरेटर ब्लास्ट से 10 साल के आकाश की मौत हो गई, जबकि उसके पिता अजीत साह और सहयोगी हरिकिशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. मरम्मत के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि गांव में दहशत फैल गई.

By Anshuman Parashar | June 24, 2025 10:52 AM
feature

Bihar: बिहार के सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया. जनरेटर की मरम्मत के दौरान हुए धमाके में 10 साल के आकाश कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके पिता अजीत साह और सहयोगी हरिकिशोर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.

पिता की आंखों के सामने हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, अजीत साह और हरिकिशोर सिंह पेशे से जनरेटर मैकेनिक हैं. सोमवार को दोनों गांव में एक खराब जनरेटर की मरम्मत कर रहे थे. मरम्मत के बाद जैसे ही जनरेटर चालू किया गया, उसमें तेज विस्फोट हो गया. उसी समय पास में खेल रहा आकाश कुमार धमाके की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

हादसे में अजीत साह का हाथ बुरी तरह घायल हो गया, जबकि हरिकिशोर सिंह को सिर और छाती में गंभीर चोटें आई हैं.

घायलों को पहले सीवान, फिर पटना रेफर किया गया

हादसे के बाद दोनों घायलों को आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सीवान सदर अस्पताल, फिर वहां से पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। ग्रामीणों की मदद से इलाज की व्यवस्था की गई.

Also Read: 20 हजार की घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा गया शिक्षा विभाग का अधिकारी, विशेष निगरानी इकाई की नालंदा में बड़ी कार्रवाई

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुआवजे की मांग तेज

घटना की सूचना मिलते ही जामो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इधर, ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version