गांव की तरक्की के लिए मोदी सरकार संकल्पित :मंत्री

सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दरौली पहुंचकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है और सीवान में एक बार फिर विकास के लिए खजाना खुलेगा. उन्होंने 20 जून को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान को तेज करने का आह्वान किया.

By DEEPAK MISHRA | June 16, 2025 9:52 PM
feature

प्रतिनिधि, सीवान/दरौली.सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने दरौली पहुंचकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश व बिहार का सर्वांगीण विकास हुआ है और सीवान में एक बार फिर विकास के लिए खजाना खुलेगा. उन्होंने 20 जून को प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से जनसंपर्क अभियान को तेज करने का आह्वान किया. दरौली पहुंचने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष राज किशोर सिंह राजू के नेतृत्व में सहकारिता मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. मंत्री ने कहा कि देश और गांव की तरक्की के लिए मोदी सरकार संकल्पित है . इस मौके पर पैक्स और व्यापार मंडल संघ के प्रतिनिधियों ने सहकारिता मंत्री को विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग पत्र सौंपा. पैक्स प्रतिनिधियों ने मांग किया कि वर्षों से सेवा दे रहे पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाए, ताकि उन्हें नियमित वेतनमान और अन्य सरकारी सुविधाएं मिल सकें. पैक्स को अब तक जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की अनुज्ञप्ति नहीं मिली है. उन्हें शीघ्र प्रदान की जाये. .पैक्स प्रतिनिधियों ने यह भी मांग किया कि सभी प्रखंड मुख्यालयों में कोल्ड स्टोरेज और गोदामों का निर्माण कराया जाये, ताकि सब्जी उत्पादक किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिल सके. साथ ही, पैक्स के निर्वाचित सदस्यों को जन प्रतिनिधि का दर्जा देने की भी मांग की गई है. सीएमआर तैयार कराने की प्रक्रिया में समितियों को स्वतंत्र किया जाए ताकि संग्रहण केंद्र पर समय पर जमा किया जा सके. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, गुड्डू सिंह, रंजीत कुशवाहा, उदय सिंह, अमरेश सिंह, बबलू दूबे, ह्दयानंद पांडेय, राज कुमार कुशवाहा, धनंजय सिंह, अखिलेश राय, संजय सिंह, हरे बहादुर सिंह, धनंजय गुप्ता, जयनाथ राम, वीरेंद्र सिंह मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version