सीवान, सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह न केवल सीवानवासियों के लिये बल्कि समस्त बिहारवासियों व देशवासियों के लिये गौरव का क्षण है. पीएम व सीएम ने विकसित भारत, विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है. एनडीए की सरकार गरीब कल्याण का काम कर रही है. मोदी सरकार ने देश के हर नागरिक को स्वास्थ्य के अधिकार के साथ सम्मान से जीने का हक भी दिया है. पहले इलाज गरीबों के लिये सपना था, आज वह आयुष्मान भारत योजना के तहत सच्चाई बन चुका है. राज्य में खत्म हुआ डर का माहौल: दुबे सीवान, केंद्रीय राज्यमंत्री सतीशचंद्र दुबे ने कहा है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद से डर का माहौल खत्म हो गया है. गांव-गांव में बिजली के साथ-साथ सड़क का काम हुआ है. उन्होंने पूर्व की सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि पहले चारा व अलकतरा घोटला होता था, लेकिन अब मोदी की सरकार बनने के बाद धरातल पर काम दिख रहा है. पूरे बिहार में सड़क बन जाने से हम पटना कहीं से भी चार घंटा में पहुंच जा रहे है. आप सभी आगामी विस चुनाव में सारण व चंपारण की धरती से सभी सीट पर एनडीए को जीत दर्ज कराये.
संबंधित खबर
और खबरें