चाकूबाजी में महिला सहित आधा दर्जन लोग जख्मी

महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया गांव में बुधवार कि देर शाम क्रिकेट खेलने के विवाद में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी व मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिये है.

By DEEPAK MISHRA | June 4, 2025 9:28 PM
an image

प्रतिनिधि, महाराजगंज महाराजगंज थाना क्षेत्र के कपिया गांव में बुधवार कि देर शाम क्रिकेट खेलने के विवाद में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी व मारपीट में महिला सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल रेफर कर दिये है. बताया जा रहा है,कि क्रिकेट खेलने के दौरान दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा की जमकर मारपीट हुआ और उसके बाद चाकू चलने लगा. जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं. घायलों में धीरज कुमार, सुनील चौहान, सचिन चौहान, पृथ्वी महतो, सजना कुमारी, विमल देवी, और अन्य लोग घायल है. फिलहाल इस घटना में कुछ लोगों की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है. जिनको सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वही घटना की जानकारी मिलते ही महाराजगंज थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. मुख्य सचिव ने की राम-जानकी पथ की प्रगति की समीक्षा प्रतिनिधि, सीवान. बुधवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य में राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण कार्य की स्थिति व प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. जिला में राष्ट्रीय महत्व की निर्माणाधीन परियोजना राम-जानकी पथ अंतर्गत सीवान जिले से गुजरने वाले दोनों खंडों यथा सीवान-मसरख एवं सीवान-गुठनी के निर्माण कार्य से संबंधित अद्यतन प्रगति की जानकारी बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने मुख्य सचिव को दी. बैठक में संबंधित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version