Hartalika Teej 2024: सीवान में हरतालिका तीज पर सुहागिनें 16 शृंगार करती हैं.इनमें इस बार कंगन, बिछिया और पायल की विशेष खनक होगी. कपड़ा दुकानदार, ज्वेलरी, परचून दुकानदारों की बिक्री परवान पर आ चुकी है. बाजार का मूड देखते हुए कहा जा सकता है कि फल और पूजा सामग्री की बिक्री भी आखिरी दिनों में तेज रहने की पूरी संभावना है. शहर से लेकर ग्रामीण बाजार तक के दुकानदारों में उत्साह दिख रहा है. तीज पर लगभग 40 करोड़ से अधिक के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है. तीज का पर्व छह सितंबर को मनाया जाएगा. जिसमें व्रती अपनी तैयारियों में जुटी हैं. आभूषण ब्यवसायी महेश कुमार ने बताया कि 24 कैरेट के आभूषण 73500 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा 22 कैरेट के 68000 रुपए प्रति 10 ग्राम आभूषण की बिक्री की जा रही है. महिलाएं अपनी पसंद के डिजायन पसंद कर खरीद रही हैं. जिले के प्रमुख जेवर प्रतिष्ठानों में सर्वाधिक भीड़ उमड़ रही है. अकेले सर्राफा बाजार ही 25 करोड़ से ऊपर रहने का अनुमान है.
संबंधित खबर
और खबरें