शॉर्ट सर्किट से स्वास्थ्य मंत्री की गाड़ी में लगी आग

छपरा सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर लीला साह के पोखरा पर उस समय अफरा तफरी मच गई. जब स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण धुंआ निकलना शुरू हो गया. गाड़ी से मंत्री सहित अन्य सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बाहर निकल गए.

By DEEPAK MISHRA | July 26, 2025 9:55 PM
an image

प्रतिनिधि,दरौंदा. छपरा सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर लीला साह के पोखरा पर उस समय अफरा तफरी मच गई. जब स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय की गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण धुंआ निकलना शुरू हो गया. गाड़ी से मंत्री सहित अन्य सुरक्षाकर्मी सुरक्षित बाहर निकल गए. स्थ्य मंत्री पटना से दरौंदा के लीला साह के पोखरा होते हुए हसनपुरा एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. लीला साह के पोखरा पर पहुंचते ही उनकी गाड़ी की बैट्री की तार में शॉर्ट सर्किट से धुंआ उठने लगा. सुरक्षा में आगे एवं पीछे चल रही गाड़ी में बैठे लोगों की नजर पड़ी. जिसके बाद तुरंत गाड़ी को सड़क के किनारे लगाया गया और उसमें बैठे स्वास्थ्य मंत्री सहित अन्य को सुरक्षित बाहर निकाला गया. फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंची. तब तक मामला शांत हो गई. इधर स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम के लिए दूसरे गाड़ी में निकल गये. कार व बाइक की टक्कर में दो घायल सीवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी चंवर के समीप शनिवार को कार व बाइक की टक्कर में दो युवक घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज हुआ.घायल की पहचान महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी मनोज कुमार व अजय के रूप में हुई. मनोज ने बताया कि हम दोनों बाइक से बड़हरिया जा रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने धक्का मार दिया जिससे हम दोनों घायल हो गए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version