समर्थक पीला और भगवा गमछा में दिखे
चुनावी राजनीति में हिना शहाब का यह कदम एक नया मोड़ माना जा रहा है. उनके पति शहाबुद्दीन RJD के बाहुबली नेता थे. आरजेडी के टिकट पर वे कई बार चुनाव जीते भी थे. लेकिन, हिना शहाब यहां से आरजेडी के टिकट से दो बार चुनाव लड़ी. वे दोनों बार चुनाव हार गई थी. इस दफा उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. आरजेडी की ओर से उनको मनाने का बहुत प्रयास किया गया. लेकिन उन्होंने उनकी एक नहीं सुनी और निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.कुछ लोगों का कहना है कि हिना शहाब अपने पति की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाना चाहती हैं.
पति की मौत के बाद आरजेडी से तोड़ा संबंध
कहा जा रहा है कि वे इसी कारण इस दफा हर समुदाय के पास जाकर उनके अपने लिए समर्थन मांग रही हैं. वे जब आज नामांकन करने पहुंची थी तो उनके साथ जो लोग आए थे वे भी पीला कपड़ा और भगवा गमछा धारण किए हुए थे. इसको लेकर कई प्रकार की सियासी हलचलें तेज हो गई है. बहरहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हिना शहाब इस चुनाव में कितना समर्थन हासिल कर पाती हैं. कोरोना संक्रमण से उनके पति शहाबुद्दीन की 2021 में जेल में मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद यह सीवान में लोकसभा सीट का पहला चुनाव है. यहां पर 20 मई को मतदान होना है.
ये भी पढ़ें…
लालू ने बेटी रोहिणी के लिए अपने अंदाज में मांगा वोट, कहा- ‘लागल लागल झुलनिया में धक्का बलम कलकत्ता चलल’