प्रतिनिधि,सीवान.डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने गृहरक्षकों की बहाली को लेकर गठित कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक समाहरणालय सभागार में की. बैठक में 24 मई से 13 जून तक राजेंद्र स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा के आयोजन को लेकर चर्चा की गयी. जिला में गृहरक्षकों के231 रिक्त पदों को आरक्षण कोटि वार रोस्टर अनुमोदित करके दिया गया है. राज्य के सभी जिलों में जिला स्तर पर गृहरक्षकों के निबंधन हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा के साथ चयन प्रक्रिया समाप्त कर प्रशिक्षण हेतु अनुशंसा मुख्यालय को भेजा जाना है. बैठक में कहा गया कि राजेंद्र स्टेडियम में शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा किया जायेगा. मैदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने का निर्देश डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीवान सदर को दिया है. राजेंद्र स्टेडियम में चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. रजिस्ट्रेशन को लेकर 10 काउंटर बनाया जायेगा. शारीरिक दक्षता परीक्षा को सफलतापूर्वक संचालित करने हेतु विभिन्न कोषांगों का गठन भी किया गया है. विधि- व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सीवान सदर को जिम्मेदारी दी गयी है. निबंधन कोषांग के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सीवान हैं.आयोजन कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में उप विकास आयुक्त तथा नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय पुलिस केंद्र रहेंगे. चिकित्सा कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में सिविल सर्जन एवं नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्वास्थ्य रहेंगे. पेयजल, शौचालय एवं साफ सफाई कोषांग के वरीय पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रहेंगे. सामग्री कोषांग के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता आपदा एवं नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रहेंगे. मेधा सूची कोषांग के वरीय प्रभारी के रूप में उप विकास आयुक्त एवं नोडल पदाधिकारी के रूप में जिला पंचायती राज पदाधिकारी रहेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें