कोरोना के खौफ से मायके से लौटी पत्नी को पति ने घर पर रखने से किया इनकार
कोरोना वायरस के संक्रमण का डर अब लोगों को सताने लगा है. कोरोना के खौफ के कारण सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी लोग कर रहे हैं. कोरोना वायरस का खौफ का असर अब दांपत्य जीवन पर भी पड़ने लगा है. करीब दो माह से मायके में रह रही पत्नी के वापस लौटने पर पति ने कोरोना वायरस के खौफ के कारण घर में रखने से इनकार कर दिया है.
By Kaushal Kishor | April 2, 2020 4:59 PM
सीवान / बलिया : कोरोना वायरस के संक्रमण का डर अब लोगों को सताने लगा है. कोरोना के खौफ के कारण सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन भी लोग कर रहे हैं. कोरोना वायरस का खौफ का असर अब दांपत्य जीवन पर भी पड़ने लगा है. करीब दो माह से मायके में रह रही पत्नी के वापस लौटने पर पति ने कोरोना वायरस के खौफ के कारण घर में रखने से इनकार कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सीवान जिले के राजानगर गांव की 28 वर्षीया बबीता देवी की शादी पांच साल पहले उत्तर प्रदेश के बलिया जिला निवासी गणेश प्रसाद से हुई थी. करीब दो माह पहले बबीता देवी अपने मायके सीवान आयी थी. अब दो माह बाद अपने मायके से ससुराल जाने पर उसके पति ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खौफ के कारण पत्नी को घर में रखने से इनकार कर दिया है.
घटना के संबंध में बबिता देवी का कहना है कि करीब दो माह के अंतराल के बाद वह जब बुधवार को अपनी ससुराल पहुंची, तो उनके पति ने कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से उसे घर में रखने से मना कर दिया. पति के इनकार के बाद बबीता देवी जिला अस्पताल पहुंची. फिलहाल वह वहीं हैं.
यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .