प्रधानाध्यापकों को दी गयी दायित्वों की जानकारी

जिले के सरकारी विद्यालयों के सुचारू संचालन/वित्तीय कार्यों के निष्पादन एवं विद्यालय स्तर पर संचालित अन्य कार्यक्रम के सफल संचालन को ले शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिला स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया.

By DEEPAK MISHRA | August 2, 2025 9:49 PM
an image

सीवान. जिले के सरकारी विद्यालयों के सुचारू संचालन/वित्तीय कार्यों के निष्पादन एवं विद्यालय स्तर पर संचालित अन्य कार्यक्रम के सफल संचालन को ले शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में जिला स्तर पर बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने की. बैठक में उपस्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित नवनियुक्त प्रधानाध्यापकों को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. डीईओ ने कहा कि उनके पदस्थापन से निश्चित रूप से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था में उत्तरोत्तर और सुधार होगा. डीपीओ जय कुमार कहा कि विद्यालयों में प्रबंधन, अनुशासन व्यवस्था में बदलाव आनी चाहिए. इस दौरान सभी नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों से मांगे गए 23 प्रकार के बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया. मौके पर डीपीओ माध्यमिक जय कुमार, लेखा पदाधिकारी साकेत रंजन, एसीपी गुलरेज अंसारी, एपीओ सुरेश राम, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बागिंद्र नाथ पाठक, मनोरंजन सिंह, डाइट प्राचार्य शिशुपाल सिंह उपस्थित थे. मजहरुल हक डिग्री कॉलेज में स्मार्ट क्लासेस शुरू तरवारा. तरवारा बाजार स्थित मजहरूल हक डिगी कॉलेज में ऑनलाइन डिजिटल क्लासेज का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य प्रो. कौशल किशोर पाण्डेय की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ एस. हुसैन ने प्रभारी प्राचार्य प्रो. कौशल किशोर पाण्डेय को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. इसके बाद प्रभारी प्राचार्य प्रो कौशल किशोर पांडेय ने हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अमरनाथ सिंह को प्रभारी प्राचार्य का कार्य भार सौंपा दिया. डॉ एस. हुसैन ने डिजिटल स्मार्ट क्लास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी, ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version