तलवार व लाठी डंडे से प्रहार कर किया घायल, 18 लोग नामजद

हुसैनगंज थाने के भड़कने निवासी शंभू कुमार मांझी ने स्थानीय थाने में तलवार व लाठी डंडे से प्रहार कर घायल करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में डेढ़ दर्जन नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है.

By DEEPAK MISHRA | June 8, 2025 9:36 PM
feature

प्रतिनिधि, हुसैनगंज. हुसैनगंज थाने के भड़कने निवासी शंभू कुमार मांझी ने स्थानीय थाने में तलवार व लाठी डंडे से प्रहार कर घायल करने व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के मामले में डेढ़ दर्जन नामजद सहित 50 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया है कि मैं और मेरे भाई अंकित कुमार व चचेरा भाई विवेक कुमार, अपने गांव मड़कन के धोबही टोला में 29 मई को नेवता में गये थे. वहां खाना खाने के समय मो अनीश और मो इलियाज, मो फिरोज और मो नौशाद, मो हारून, तारिफ अली, रेहान अली, मुबारक अली, टेनी अंसारी, सुशील कुमार और राजू कुमार, मो सालेह (पंच सदस्य), अशरफ अली, जुबेर अली और झुमन अली, मो असलम, जुल्फिकार अली सहित अन्य 50 की संख्या में हमलोगों को जाति सूचक शब्द बोलकर अलग बैठने को बोलने लगे. जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों द्वारा जान से मारने के नियत से तलवार व लाठी-डंडे से मारकर मेरे गले के चेन व मोबाइल छीन लिए, तलवार व लाठी के चोट से मेरे भाई अंकित कुमार व चचेरे भाई विवेक कुमार का सर फट गया, मैं उन लोगों के मार से लहुलुहान हो गया. इसकी सूचना किसी व्यक्ति द्वारा डायल 112 गाड़ी को दी गयी. डायल 112 गाड़ी आते देख वो लोग भाग खड़े हुए. इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुसैनगंज में कराया गया. जहां बेहतर इलाज हेतू सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version