प्रतिनिधि,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के दरबार के समीप शनिवार की देर रात चाकू मार कर डांसर से बदमाशों ने रुपये लूट ली घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि ओमप्रकाश नामक युवक नाच में डांसर का काम करता हैं.जो किसी शादी समारोह से लौट रहा था. अभी वह दरबार के समीप ही पहुंचा था तब तक तीन बदमाशों उसको पकड़ लिए और उसके साथ लूटपाट करने लगे. जहां डांसर ने इसका विरोध किया और धक्का मुक्की किया. जिसके बाद बदमाशों ने उसकी पिटायी कर डाली. इसके बावजूद भी वह डांसर नही माना तो बदमाशों ने पेट में चाकू गोद घायल कर दिया और 15 हजार रुपये लूट लिए. घायल को सड़क पर अकेला देख नगर थाना पुलिस उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराई जहां उसका इलाज कराया गया. नगर इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि आवेदन नही मिला हैं. मामले को जांच की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें