त्वरित ट्रायल के जरिये सजा दिलवाने का निर्देश

जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला में अपराध नियंत्रण के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपराध नियंत्रण को लेकर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया.

By DEEPAK MISHRA | July 25, 2025 9:49 PM
an image

सीवान. जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में जिला में अपराध नियंत्रण के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस दौरान जिलाधिकारी ने अपराध नियंत्रण को लेकर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया. कहा कि जिलों में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार गंभीर है. बदमाश किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे. इसको लेकर प्रभावी एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है. बैठक में उपस्थित सरकारी वकील, एपीपी को चार्जशीटेड बदमाशों पर त्वरित ट्रायल के जरिए सजा दिलवाने का निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि जिला के प्रमुख सड़कों पर नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जाए, ताकि आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुख्यालय, सदर व महाराजगंज, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी लंबित पत्रों पर तत्काल कार्रवाई का निर्देश सीवान. जिलाधिकारी डा. आदित्य प्रकाश ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित जिला सामान्य शाखा का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सभी संधारित पंजियों का बारी-बारी से अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने आगत पंजी, निर्गत पंजी के अपडेट नहीं होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की. इस संबंध में संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी लंबित पत्रों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही साथ कार्यालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version