सीवान. जनसुराज के जिला कार्यालय में गुरुवार को सारण मंडल चुनाव अभियान समिति की अहम बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश सह-संयोजक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उर्मिला सिंह ने की जबकि संचालन अभिषेक कुमार सिंह ने किया. छपरा जिलाध्यक्ष बच्चा राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनसुराज के सभी संभावित प्रत्याशियों को अपने-अपने क्षेत्रों में तीन बड़ी सभाएं करनी होंगी. प्रत्येक सभा में कम से कम एक हजार लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये. उन्होंने कहा कि जनसुराज की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का यह उपयुक्त समय है. बैठक में सारण, गोपालगंज और सीवान के जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, संयोजक, सह-संयोजक सहित चुनाव अभियान समिति के सभी 14 सदस्य उपस्थित रहे. साथ ही इन जिलों से आवेदन देने वाले सभी संभावित उम्मीदवार भी मौजूद थे. उर्मिला सिंह ने प्रत्याशियों को आपसी तालमेल के साथ सभाएं आयोजित करने की सलाह दी ताकि किसी क्षेत्र की अनदेखी न हो. मौके पर नूरालम सिद्दीकी, अधिवक्ता इष्टदेव तिवारी, डाॅ कृष्ण कुमार सिंह, विजय कुमार चौबे, माधुरी सिंह कुशवाहा, बबन तिवारी, राम दुलार वर्मा, पिंकी देवी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें