siwan news : बिजली कंपनी के जेइ संतोष सावंत पर लगे आरोपों की जांच शुरू

siwan news : एसडीओ और अवर सचिव ने पत्र लिखकर जांच के दिये आदेशझूठे मुकदमे में फंसाने व दलालों से सांठगांठ रखने का जेइ पर लगा है आरोप

By SHAILESH KUMAR | July 31, 2025 9:56 PM
an image

गुठनी. प्रखंड मुख्यालय में पावर सब स्टेशन पर तैनात जेइ संतोष सावंत पर ग्रामीणों द्वारा वरीय अधिकारियों को पत्र देकर मामले की गंभीरता से जांच-पड़ताल करने की मांग की गयी है, जिसके आलोक में अवर सचिव शैलेंद्र कुमार झा के पत्रांक 626/25 द्वारा आवेदक रोनित कुमार को पत्र लिख कर जेइ पर लगे आरोपों के संबंध में साक्ष्य देने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आपके द्वारा जेइ संतोष सावंत पर पद का दुरुपयोग करने, उपभोक्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसाने, पैसों की लगातार डिमांड करने व लेन-देन का आरोप लगाया गया है. अवर सचिव शैलेंद्र कुमार झा ने शपथ पत्र देने और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है. वहीं, एसडीओ ने पत्र जारी कर कहा कि जेइ संतोष सावंत पर पीड़ित द्वारा पद का दुरुपयोग करने और झूठे मुकदमे के आरोप की जांच-पड़ताल के निर्देश दिये हैं. विदित हो कि जेइ संतोष सावंत ने करीब तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन के ऑफिस में आकर अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डाला गया. इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी थी. उधर जेइ ने साजिश के तहत बदनाम करने का आरोप लगाया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version