Bihar News : सीवान में सियार का आतंक, दो लोगों समेत कई जानवरों को किया लहूलुहान, दहशत में ग्रामीण

Bihar News : सीवान के टरवां परसा में एक सियार ने रविवार को एक घोड़ी, एक कुत्ता और भैंस सहित 2 लोगों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया. इस इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है.

By Anand Shekhar | November 10, 2024 4:37 PM
feature

Bihar News : सीवान जिला के हसनपुरा प्रखंड के हरपुर कोटवां पंचायत के टरवां परसा में सियार के हमले से लोग दहशत में आ गए हैं. रविवार की सुबह एक पागल सियार ने गांव में घुसकर कई जानवरों पर हमला कर दिया, साथ ही दो ग्रामीणों को भी लहूलुहान कर दिया. घायल पियूष कुमार तिवारी और हंसनाथ तिवारी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुरा में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

जो रास्ते में आया, उसे कर दिया लहूलुहान

इस घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की सुबह अचानक एक सियार खेत की तरफ से होते हुए गांव में घूस गया. उसके बाद सियार के रास्ते में जो भी सामने आया उसने सब को काट कर घायल कर दिया और फिर गांव से फरार हो गया. सियार के इस हमले में दो लोगों के अलावा एक घोड़ी, एक कुत्ता और एक भैंस बुरी तरह से जख्मी हो गए.

इसे भी पढ़ें: Kaimur: रात में हुई सगाई, सुबह उठी युवक की अर्थी

ग्रामीणों में खौफ का माहौल

इस घटना ने टरवां परसा गांव और उसके आस-पास के इलाकों में दहशत फैला दी है. ग्रामीणों में सियार के आतंक से भय व्याप्त है. लोग अपने घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं और बच्चों को घर से बाहर अकेले भेजने में कतरा रहे हैं. इस मामले में प्रशासन से गांव क सुरक्षा सियार की तलाश के लिए तत्काल को कदम उठाने की मां की गई है.

इसे भी पढ़ें: PM Awas: आवास योजना की सूची में नाम दर्ज कराने को लेकर ठगी शुरू, ठग मांग रहे इतने रुपये

इसे भी पढ़ें: Samastipur News: जमीनी विवाद में दो भाइयों के बीच तलवारबाजी, दोनों पक्ष से 6 जख्मी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version