जनसुराज ने निकाला कैंडल मार्च

जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम गांधी मैदान से जेपी चौक तक कैंडल मार्च निकाला. जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि कुढ़नी में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना की कड़ी निंदा जनसुराज परिवार करता है.

By DEEPAK MISHRA | June 6, 2025 9:55 PM
an image

सीवान. जनसुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार की शाम गांधी मैदान से जेपी चौक तक कैंडल मार्च निकाला. जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह ने कहा कि कुढ़नी में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना की कड़ी निंदा जनसुराज परिवार करता है. कहा कि मुजफ्फरपुर में हुई घटना दिल्ली के निर्भया कांड से भी ज्यादा भयावह है और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण उसे समय पर उचित इलाज नहीं मिल पाया.जिला मुख्य प्रवक्ता डा कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जिले के हर प्रखंड में इस घटना के विरोध मेँ कैंडल मार्च निकाला जायेगा तथा आमजन को बताया जायेगा कि बिहार सरकार जानमाल की सुरक्षा करने मेँ बिल्कुल असफल है. मौके पर जिला महासचिव नूरालम सिद्दीकी, महिला अध्यक्ष पिंकी देवी, माधुरी सिंह कुशवाहा अनुमंडल सचिव नरसिंह चौहान, मुन्ना पांडेय,डा सतीश कुमार,पूर्व प्रमुख अली,अभिषेक कुमार सिंह,अजीत सिंह,जय करण महतो, रानू कुमार,वार्ड पार्षद आजम अली,दीपिका, अनीता, पुण्य देव प्रसाद शामिल थे. सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित रघुनाथपुर. रघुनाथपुर- आंदर मुख्य सड़क पर सुल्तानपुर मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह आम का पेड़ गिरने से घटों यातायात बाधित रहा. साथ ही साथ इस पेड़ से बिजली के 11 हजार केवी का केवल तार भी टूट गया. जिससे कई गांव की बिजली सप्लाई बाधित हो गई. वहीं ग्रामीणों एवं वन विभाग के कर्मियों द्वारा सड़क से पेड़ हटाया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version