जदयू जिला कार्यसमिति की बैठक संपन्न

रविवार को जिला परिषद सभागार में जदयू जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी के सभी पूर्व विधायक, प्रखंड अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए.

By DEEPAK MISHRA | July 27, 2025 9:46 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. रविवार को जिला परिषद सभागार में जदयू जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें पार्टी के सभी पूर्व विधायक, प्रखंड अध्यक्ष व सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए. जदयू प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य व पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह ने कहा कि बीते 20 वर्षों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने न तो कभी कानून-व्यवस्था से समझौता किया और न ही किसी अपराधी को सत्ता का संरक्षण मिला. विपक्ष केवल अपनी राजनीति चमकाने के लिए कानून- व्यवस्था पर आधारहीन सवाल उठाता है और बिहार की सुधरी छवि को धूमिल करने का प्रयास करता है. नीतीश सरकार आज समाज के सभी वर्ग एवं जाति के लोगों के सम्मानजनक जीवन यापन करने की व्यवस्था कर रही है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी हुई. साथ हीं पूरे बिहार में 125 यूनिट तक बिजली खपत पर लोगों को कोई राशि नहीं देनी होगी. नीतीश कुमार ने सबको सम्मान दिया है और सबके लिए काम किया है, इसलिए आने वाले चुनाव में उनको फिर से मुख्यमंत्री बनाने का सभी को संकल्प लेना चाहिए. जिलाध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने कहा कि सभी को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहना है और सभी को इस चुनाव में सक्रिय भूमिका निभानी होगी, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में 225 व फिर से नीतीश के लक्ष्य को मुकाम तक पहुंचाया जा सके और फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बन सके. जिला संगठन प्रभारी प्रमोद पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार केवल एक राजनेता नहीं बल्कि एक युगपुरुष हैं. उनके नेतृत्व में बिहार ने एक नई विकास यात्रा प्रारंभ की है. आज बिहार के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है. इस विकास की गति को और तेज करने के लिए फिर से नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री बनना आवश्यक है. बैठक में पूर्व मंत्री विक्रम कुंवर, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, जदयू नेता अजय सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष मुर्तुजा अली कैसर, राजेश्वर चौहान, उमेश ठाकुर, जिला प्रवक्ता निकेश चंद्र तिवारी व अमोद प्रियदर्शी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version