कालाजार अब वैश्विक स्तर पर नियंत्रित

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ कृष्णा पाण्डेय ने शहर के निजी होटल में कालाजार नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि कालाजार उन्मूलन अभियान के माध्यम से कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर समूहों और जोखिम वाली आबादी की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है.

By DEEPAK MISHRA | May 30, 2025 9:18 PM
an image

प्रतिनिधि, सीवान. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ कृष्णा पाण्डेय ने शहर के निजी होटल में कालाजार नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि कालाजार उन्मूलन अभियान के माध्यम से कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर समूहों और जोखिम वाली आबादी की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है. क्योंकि अब यह सार्वजनिक रूप से स्वास्थ्य समस्या नहीं रह गई है. उन्होंने यह भी कहा कि परजीवी के कारण होने वाला कालाजार, उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों में से एक है, जिसकी मृत्यु दर बहुत अधिक है. अब इसे वैश्विक स्तर पर काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. सीवान सहित राज्य से कालाजार जैसी बीमारी को जड़ से मिटाने में स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं ने अहम भूमिका निभाई है.सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि राज्य ही नहीं बल्कि देश स्तर की प्रसिद्ध स्वास्थ्य संस्थान आरएमआरआइएमएस के निदेशक डॉ कृष्णा पाण्डेय के अलावा डब्ल्यूएचओ और पीरामल स्वास्थ्य सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं के द्वारा सीवान सहित बिहार से भी कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के पदाधिकारी और कर्मियों ने कालाजार को शून्य पर लाकर रखने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किया है. कालाजार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इसके लक्षण, कारण और रोकथाम के तरीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए रणनीति बनाई गई है. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि शहरी क्षेत्रों के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता अभियान में मीडिया की भूमिका को पहले पायदान पर रखा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version