प्रतिनिधि,सिसवन. थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में शुक्रवार को ट्रैक्टर से कुचलकर 30 वर्षीय मजदूर धनेश महतो की मौत हो गयी. मृतक के पत्नी और उसके सुसराल वालों ने बताया कि धनेश गांव के ही किसी ट्रैक्टर चालक के साथ मक्का के बोझा ढोने के लिए गया था.बोझा लाद कर ट्रैक्टर पर बैठकर वापस घर आ रहा था. उसी दौरान असंतुलित होकर ट्रैक्टर से गिर गया और ट्रैक्टर के चक्का के नीचे आने से दब गया आनन फानन में परिजन ने उसे सिसवन के रेफरल अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद परिजनों में मातम पसर गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. बताया गया कि मृतक घर का अकेला कमाऊ सदस्य था, जो किसी तरह शुरू से ही मजदूरी कर पत्नी और बच्चों का भरण पोषण करता था. उसके असामयिक निधन से पत्नी को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा. ट्रैक्टर को पुलिस जब्त कर ले गई थाना इधर पुलिस ने ट्रैक्टर को ट्राली सहित जब्त कर थाना ले गई .थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हुई.शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.मृतक के परिजनों से आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. चार साल पहले ठनका गिरने से हुई थी पिता की मौत बताया गया कि चार साल पहले मृतक के पिता 55 वर्षीय कृष्णा महतो उर्फ डोमर महतो की मौत मवेशी चराने के दौरान ठनका गिरने से हो गया था. जिसके बाद अब पुत्र की भी आकस्मिक मौत ने परिवार के कमर तोड़ कर रख दिया है . इधर मौत की जानकारी मिलते है मृतक के घर पर लोगो कि भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोग मृतक के परिजनों का ढाढस बढ़ा रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें