कल आयेंगे केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व नित्यानंद राय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले में आगमन को लेकर तैयारी के क्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व नित्यानंद राय 16 जून को पचरुखी प्रखंड के सुपौली में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.शनिवार को विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पैक्स अध्यक्षों ने जसौली स्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया.

By DEEPAK MISHRA | June 14, 2025 9:31 PM
feature

प्रतिनिधि,सीवान.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जिले में आगमन को लेकर तैयारी के क्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व नित्यानंद राय 16 जून को पचरुखी प्रखंड के सुपौली में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे.शनिवार को विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पैक्स अध्यक्षों ने जसौली स्थित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद तरवारा में एक बैठक आयोजित की गई.जिसमें कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया कि वे सुपौली में आयोजित बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पूर्व की रणनीति और तैयारी पर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और सीवान की सांसद विजयलक्ष्मी देवी भी भाग लेंगी.मौके पर मुखिया परमानंद महतो, पैक्स अध्यक्ष सुभाष सिंह कुशवाहा,मुखिया, संजय कुमार सिंह, जयप्रकाश पंडित, मिथिलेश राम, उपेंद्र सिंह,चंदन सिंह,कमलेश सिंह मौजूद थे. पीएम की जनसभा को सफल बनाने पर हुई चर्चा प्रतिनिधि, बसंतपुर. गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के जदयू कोर कमिटी की बैठक शनिवार को जदयू युवा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सुमन के आवास पर आयोजित की गई. बैठक में पार्टी की बूथ स्तर पर मजबूती के साथ सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की गई. साथ ही जिले के जसौली में 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित जनसभा में हजारों की संख्या में मौजूद रहने की बात भी कही गई. बैठक में पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा, पूर्व विधायक सत्यदेव सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष चन्द्रकेतू सिंह, जीशू सिंह, प्रमोद सिंह, हरिराम कुशवाह, आजाद खा, नजमुज होदा, सुनील कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ महतो आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version