दुष्कर्म की घटनाओं के खिलाफ वाम संगठनों का मार्च

मुजफ्फरपुर व पीरो में बलात्कार की घटना के खिलाफ बुधवार को शहर में विभिन्न वाम संगठनों ने मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इंकलाबी नौजवान सभा, आइसा और एपवा के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से बेबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक तक मार्च किया और मार्च के बाद जेपी चौक पर सभा की.

By DEEPAK MISHRA | June 4, 2025 10:05 PM
an image

प्रतिनिधि,सीवान. मुजफ्फरपुर व पीरो में बलात्कार की घटना के खिलाफ बुधवार को शहर में विभिन्न वाम संगठनों ने मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. इंकलाबी नौजवान सभा, आइसा और एपवा के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर पार्क से बेबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक तक मार्च किया और मार्च के बाद जेपी चौक पर सभा की. सभा को संबोधित करते हुए एपवा राज्य अध्यक्ष सोहिला गुप्ता ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास की बात करने वाला नीतीश कुमार की सरकार में रोज दुष्कर्म रहा है. हल हीं में मुजफ्फरपुर और आरा के पीरो में घटना हुई इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया, 6 घंटे के इंतजार के बाद मुजफ्फरपुर की पीड़िता ने अपना दम तोड़ दिया. स्वास्थ्य मंत्री से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा देने की मांग की . सभा को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर पंडित व जिला अध्यक्ष उपेंद्र गोंड ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देते है. जब बिहार और देश की बेटी जब स्कूलों में जाने लगी तो उनका बलात्कार किया जा रहा है. मुजफ्फरपुर के बेटी के न्याय के लिए स्पीडी ट्रायल चलकर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिया जाए.मार्च में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य कमेटी सदस्य विशाल यादव , राज्य कमिटी सदस्य अमित साह, सोनू कुशवाहा ,सतेंद्र साह, राजू राम, आइसा के प्रिंस पासवान, विकास यादव रामावती देवी , जिला पार्षद मंजू, गीता देवी प्रमुख रूप से शामिल रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version