प्रतिनिधि, हसनपुरा. एमएच नगर थाना क्षेत्र के सुरुहुरीडीह गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की. हालांकि, पुलिस की आने की सूचना मिलते ही धंधेबाज मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार, लंबे समय से क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की शिकायत मिल रही थी. इसी क्रम में एक विशेष अभियान चलाते हुए टीम ने सुरुहुरीडीह में गांव में छापेमारी की गई. जहां आजाद यादव और सुंदर यादव के घर पास से 19 लीटर 200 एमएल देसी व 7 लीटर 560 एमएल विदेशी शराब जब्त की गईं. पुलिस ने बरामद की 20 लीटर देसी शराब , धंधेबाज फरार बड़हरिया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान थाना क्षेत्र के बाबू मोड़, पड़रौना गांव से 20 लीटर महुआ शराब बरामद की.बताया जाता है कि एएसआइ सरोज कुमार को थाना क्षेत्र के बाबू मोड़ पड़रौना गांव में शराब रखने व बेचने की सूचना मिली.वे पुलिस बल के साथ पड़रौना के बाबू मोड़ पर पहुंचे तो वहां पड़रौना गांव का निवासी व शराब तस्कर भवसागर राम 20 लीटर देसी शराब को छुपा कर रखा था.शराब का धंधेबाज पुलिस को देखते ही भाग निकला.लेकिन पुलिस ने 20 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा ने बताया कि शराब के धंधेबाज के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है व पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें