siwan news : “20 हजार में बॉर्डर पार करायी जाती है शराब लदी गाड़ी, ऑडियो वायरल

siwan news : पदाधिकारी ही शराबबंदी के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं

By SHAILESH KUMAR | June 1, 2025 8:54 PM
feature

सीवान. पदाधिकारी ही शराबबंदी के नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. पुलिस पदाधिकारी ही चंद रुपयों के लिए यूपी से बिहार तक शराब की खेप पहुंचवा रहे हैं. इसका ऑडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. वायरल ऑडियो के अनुसार नौतन थाने में तैनात थानाध्यक्ष उमेश पासवान और एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार इस मामले से जुड़े हैं, जहां फोन से बात कर रहा पुलिसकर्मी खुलेआम कह रहा है कि आप 20 हजार रुपये दीजिए, जिसमें थानाध्यक्ष उमेश पासवान और एएलटीएफ प्रभारी मनोज कुमार मेरे साथ रहेंगे. यूपी बॉर्डर से नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी तक शराब की गाड़ी को पार करवा देंगे. यही नहीं ऑडियो में यह भी कहते सुना जा रहा है कि शराब की खेप को पार करना हमारी जिम्मेदारी है. मामले में थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने कहा कि जो ऑडियो वायरल हो रहा है, वह मेरा नही है. जब उनसे पूछा गया कि ऑडियो में बात कर रहा व्यक्ति आपका पदाधिकारी है, तो उन्होंने फोन काट दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version