सीवान. सारण जिले के रसूलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल को सदर अस्पताल में रात्रि लगभग नौ बजे भर्ती किया गया था. सदर अस्पताल के डॉक्टरों की टीम द्वारा सांसद का इलाज किया गया एवं उनका स्वास्थ्य भी स्थिर हो गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए बुधवार की रात लगभग 11 बजे उन्हें आइजीआइएमएस पटना रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि 20 जून को सीवान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सांसद बुधवार को रसूलपुर में लोगों को आमंत्रण पत्र बांट रहे थे. इसी दौरान उन्हें चक्कर आने लगा. डॉक्टरों का कहना है कि गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन होने के कारण उन्हें परेशानी हुई. तबीयत खराब होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित एनडीए के तमाम नेता सदर अस्पताल पहुंच गये. प्रारंभिक जांच एवं इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सांसद को आइजीआइएमएस पटना रेफर कर दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें