भीमपुर व इनायत छपरा में महावीरी मेला संपन्न

प्रखंड के भीमपुर व इनायत छपरा में बुधवार को महावीरी अखाड़ा मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. महावीरी मेलों में उत्साहित युवकों ने अपने-अपने अखाड़े में करतब दिखाकर शौर्य का प्रदर्शन किया.

By DEEPAK MISHRA | August 1, 2025 10:23 PM
an image

बड़हरिया. प्रखंड के भीमपुर व इनायत छपरा में बुधवार को महावीरी अखाड़ा मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. महावीरी मेलों में उत्साहित युवकों ने अपने-अपने अखाड़े में करतब दिखाकर शौर्य का प्रदर्शन किया. महावीरी अखाड़ा मेले का आयोजन प्रखंड के भीमपुर शिवमंदिर परिसर में हुआ.प्रखंड के इनायत छपरा के पोखरा के छठघाट पर मेला का आयोजन हुआ. भीमपुर महावीरी मेले में भीमपुर दक्षिण टोला व पश्चिम टोला की अखाड़ा समितियां अखाड़े लेकर प्रदर्शन करते हुए मेरा स्थल पहुंची. वहीं इनायत छपरा के पोखरा छठघाट परिसर में इनायत छपरा की दो अखाड़ा समितियां अपने-अपने अखाड़ा जुलूस लेकर पहुंचीं. जुलूस में हनुमानजी की मूर्ति के साथ हाथी, घोड़े, बैंड बाजा आदि अखाड़ा जुलूस में शामिल हुए. दोनों मेलों में अखाड़ा पहले से प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही अखाड़े जुलूस निकाले गये. प्रखंड के भलुआड़ा में नागपंचमी को लगे महावीरी मेले के साथ प्रखंड में महावीरी मेलों का शुभारंभ हो गया था. था.गांवों में महावीर हनुमानजी की मूर्तियों को घुमाया गया. ग्रामीण महिलाओं बजरंगबली की पूजा-अर्चना की. अखाड़े के साथ मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवान तैनात रहे. अखाड़ा जुलूस में युवा ऑर्केस्ट्रा के साथ गानों की धुन पर थिरकते रहे. बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद,थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, सहित क्षेत्र के नागेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया सीताराम पासवान, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना यादव, पूर्व मुखिया रामबालक सिंह, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुनील शर्मा, राजू यादव, मुल्कराज सिंह, राजीव रंजन पटेल, श्रीराम सिंह, दशरथ चौबे आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version