माले ने पुलिस के खिलाफ निकाला प्रतिवाद मार्च

गुठनी चौराहा स्थित माले कार्यालय पर बुधवार की दोपहर बैठक आयोजित कर माले कार्यकताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च माले कार्यालय से होते हुए गुठनी चौराहा, पटेल चौक, तेनुआ मोड़ होकर समाप्त हुआ.

By DEEPAK MISHRA | July 30, 2025 9:46 PM
an image

प्रतिनिधि. गुठनी. गुठनी चौराहा स्थित माले कार्यालय पर बुधवार की दोपहर बैठक आयोजित कर माले कार्यकताओं ने पुलिस के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला. मार्च माले कार्यालय से होते हुए गुठनी चौराहा, पटेल चौक, तेनुआ मोड़ होकर समाप्त हुआ. माले सचिव रामजी यादव ने बताया कि केलहुरुआ गांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रविवार की सुबह इलाज के दौरान दूसरे युवक चंडी राजभर की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने 18 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दिया. माले कार्यकताओं ने आरोप लगाया कि जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ था. उस पर प्राथमिकी दर्ज किए बिना छोड़ दिया गया. उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने, निर्दोष लोगों को मुकदमे से बाहर करने, मामले की जांच करने की मांग किया. माले कार्यकताओं ने साफ किया कि अगर मामले की जांच नहीं हुई. और निर्दोष लोगों का नाम नहीं केश से हटाया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन किया जाएगा. मार्च में शेषनाथ राम, अनिल राम, बिन्दा देवी, फेकू बैठा, गजराज राम, सालहंती देवी, चंद्रप्रकाश शाह, रोहित राम, राम प्रवेश पासवान, श्याम देव चौहान, अंगद पटेल शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version