Siwan News : गोरखपुर-कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण को लेकर कई ट्रेनें रद्द, कइयों के मार्ग बदले

सीवान-गोरखपुर रेलखंड के गोरखपुर एवं कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण को लेकर 12 अप्रैल से तीन मई के बीच इस रूट से गुजरने वाली लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने परिवर्तित मार्ग छपरा, औरिहार, वाराणसी, अयोध्या भाया प्रयाग राज होकर चलेंगी.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 10, 2025 5:25 PM
an image

सीवान. सीवान-गोरखपुर रेलखंड के गोरखपुर एवं कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण को लेकर 12 अप्रैल से तीन मई के बीच इस रूट से गुजरने वाली लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने परिवर्तित मार्ग छपरा, औरिहार, वाराणसी, अयोध्या भाया प्रयाग राज होकर चलेंगी. रेल प्रशासन द्वारा अचानक ट्रेनों के रद्द एवं मार्ग परिवर्तित किये जाने से लगन के मौसम में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. गोरखपुर से कोलकाता को जाने वाली 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस 13 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तथा दो एवं चार मई को निरस्त रहेगी. कोलकाता से गोरखपुर को जानेवाली 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस 14 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तथा एक, तीन एवं पांच मई को निरस्त रहेगी. रांची से गोरखपुर को जाने वाली 18629 ट्रेन 18, 25 अप्रैल एवं दो मई को निरस्त रहेगी. गोरखपुर से रांची को जाने वाली 18630 ट्रेन 29, 26 अप्रैल एवं दो मई को निरस्त रहेगी. इसी तरह 15027 मौर्य एक्सप्रेस 26 अप्रैल से पांच मई एवं 15028 मौर्य एक्सप्रेस 24 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी. आसनसोल से गोरखपुर को जाने वाली 13507 ट्रेन 25 अप्रैल एवं दो मई तथा गोरखपुर से आसनसोल को जाने वाली 13508 ट्रेन 26 अप्रैल एवं तीन मई को निरस्त रहेगी. अमृतसर से पूर्णिया को जाने वाली 14618 ट्रेन 19 अप्रैल से 30 अप्रैल एवं एक मई से तीन मई तक निरस्त रहेगी. पूर्णिया से अमृतसर को जाने वाली 14617 ट्रेन 20 अप्रैल से 30 अप्रैल तक तथा दो एवं चार मई को निरस्त रहेगी. कामाख्या से आनंद विहार को जाने वाली 15621 ट्रेन 24 अप्रैल एवं एक मई तथा आनंद विहार से कामाख्या को जाने वाली 15622 ट्रेन 25 अप्रैल एवं दो मई को निरस्त रहेगी. सहरसा से अमृतसर को जाने वाली 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन 27 अप्रैल तथा अमृतसर से सहरसा को जाने वाली 15532 जनसाधारण एक्सप्रेस 28 अप्रैल को निरस्त रहेगी. लखनऊ एवं पाटलिपुत्र बीच चलने वाली 15034/15033 ट्रेन 12 अप्रैल से तीन मई तक निरस्त रहेगी.

परिवर्तित मार्ग छपरा, औरिहार, वाराणसी भाया प्रयाग राज होकर चलने वाली ट्रेनें

गोरखपुर-कुसम्ही स्टेशनों के बीच तीसरी लाइन निर्माण को लेकर 12 अप्रैल से तीन मई के बीच इस रूट से गुजरने वाली डेढ़ दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने परिवर्तित मार्ग छपरा, औरिहार, वाराणसी, अयोध्या भाया प्रयाग राज होकर चलेंगी. कटिहार से अमृतसर को जाने वाली 15707 आम्रपाली ट्रेन 12 अप्रैल से तीन मई तक एवं अमृतसर से कटिहार तक जाने वाली 15708 ट्रेन 24 अप्रैल से दो मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली 02569 ट्रेन 12 अप्रैल से तीन मई तक एवं नई दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली 02570 ट्रेन 13 अप्रैल से तीन मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. बरौनी से नयी दिल्ली को जाने वाली 02563 ट्रेन 12 अप्रैल से तीन मई तक तथा नयी दिल्ली से बरौनी को जाने वाली 02570 ट्रेन 13 अप्रैल से तीन मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. वहीं 14673 शहीद एक्सप्रेस ट्रेन 12 अप्रैल से तीन मई तक तथा 14674 शहीद एक्सप्रेस ट्रेन 11 अप्रैल से दो मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. काठगोदाम एवं हावड़ा के बीच चलने वाली 13020/13019 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन 15 अप्रैल से दो मई तक परिवर्तित मार्ग से चलेगी. नयी दिल्ली से सहरसा को जाने वाली 12554 वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन 26 अप्रैल, एक एवं दो मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. सहरसा से नयी दिल्ली को जाने वाली 12553 वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन 26 अप्रैल एवं दो मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. दरभंगा से नयी दिल्ली को जाने वाली 12565 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन 22,25,26,27 एवं दो मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. डिब्रूगढ़ से चंडीगढ़ को जाने वाली 15903 ट्रेन 26 अप्रैल, एक एवं दो मई को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. बरौनी से एर्नाकुलम को जाने वाली 12522 राप्ती सागर एक्सप्रेस ट्रेन 25 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलेगी. 15280 पुरबिया एक्सप्रेस दो मई एवं 15651 लोहित एक्सप्रेस 28 अप्रैल को परिवर्तित मार्ग से चलेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सीवान न्यूज़ (Siwan News) , सीवान हिंदी समाचार (Siwan News in Hindi), ताज़ा सीवान समाचार (Latest Siwan Samachar), सीवान पॉलिटिक्स न्यूज़ (Siwan Politics News), सीवान एजुकेशन न्यूज़ (Siwan Education News), सीवान मौसम न्यूज़ (Siwan Weather News) और सीवान क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version